धूम-धाम से जिला क्रिकेट लीग का किया गया शुभारंभ,32 टीमो ने लिया भाग
~लीग का उदघाटन मैच टीपीसी एकेडमी जमुई व स्टेशन क्लब झाझा के बीच खेला गया
~जिला लीग का पहला मैच टीपीसी एकेडमी ने जीता
जमुई:-रविवार को शहर स्थित कृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में सत्र 2018 -19 के लिए जमुई जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। क्रिकेट लीग के शुभारंभ के अवसर पर स्टेडियम को चारों ओर गुब्बारे से सजाया गया। मौके पर उपस्थित जमुई जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत केसरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश कुमार भगत इत्यादि ने उद्घाटन मैच खेल रही टीपीएस एकेडमी जमुई व स्टेशन क्लब झाझा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ा कर परंपरागत ढंग से जमुई जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया।
जिला क्रिकेट लीग के शुभारंभ समारोह में मणिदीप एकेडमी व टीआर नारायण स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और साथ ही कार्यक्रम को यादगार बनाया। जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच पूल ए के अंतर्गत खेले गए मैच में टीपीएस एकेडमी जमुई ने स्टेशन क्लब झाझा को 56 रनों से पराजित कर दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीपीएस की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में से 40.3 ओवर में 169 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।जमुई की ओर से सुदर्शन ने सर्वाधिक 36, रमीज ने 26, प्रिंस ने 25 व संदीप रावत ने 23 रनों का वेशकीमती योगदान दिया।झाझा स्टेशन क्लब के गेंदबाज अमन ने 4 , अभिमन्यु ने 3 ,अमित ने 2, मोहम्मद ताबुल ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी स्टेशन क्लब झाझा की टीम महज 113 रनों पर ही सिमट गई।स्टेशन क्लब झाझा के बल्लेबाज रजनीश ने सर्वाधिक 42 व विद्या ने 17 रनों का योगदान दिया। टीपीएस एकेडमी जमुई के गेंदबाज प्रिंस ने 4, धर्मराज ने 3 एवं शिब व प्रदीप ने क्रमश: 1-1 विकेट लेने में सफलता पाई।
वहीं मैच के बाद मैन ऑफ द मैच टीपीएस एकेडमी के हरफनमौला खिलाड़ी प्रिंस को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका गुड्डू जी व नियाज अहमद ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका राहुल कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका भूपेंद्र सिन्हा ने निभाई । मैच के दौरान नितेश केसरी, इमरान अख्तर खान, डॉक्टर एसएन झा, पूर्व अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह, मुकेश कुमार बालोदिया, भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।