महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर “प्लास्टिक मुक्त आईपैक्स अभियान” की शुरुआत

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर “प्लास्टिक मुक्त आईपैक्स अभियान” की शुरुआत

आईपी एक्सटेंशन की पार्षद अपर्णा गोयल ने आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड, रामलीला मैदान में की।

इस अवसर पर पार्षद अपर्णा गोयल ने आमंत्रित लोगों में 20 हज़ार कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया ।

वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल , विधायक ओम प्रकाश शर्मा,

पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजू कमलकांत , शाहदरा बीजेपी जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा और श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ कमेटी के प्रधान सुरेश बिंदल भी मौजूद रहें ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए भारतवासियों को जागरूक किया जा रहा है और सभी संसदीय क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर पद- यात्रा भी निकाली जा रही है । साथ ही घर घर जा कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ।इसके साथ ही लोगों को प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ।

इसके साथ ही गोयल ने कहा कि अभी प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है बल्कि लोगों से अपील कि जा रही है कि लोग प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचें और अपने जीवनशैली में कपड़े के थैले को अधिक इस्तेमाल करें।

इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका और क्षेत्रीय पार्षद अपर्णा गोयल ने बताया कि आईपी एक्सटेंशन को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए 20 से ज़्यादा सामाजिक संस्था एक मंच पर आकर ” “प्लास्टिक मुक्त आईपैक्स अभियान” की शुरुआत की है । इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया रहा है साथ ही लोगों में कपड़े का थैला वितरण कर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: