जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से जनता परेशान
बरेली बदलते मौसम के कारण अधिकांश लोगों को बिमारियों ने जकड़ लिया लिया है ऐसे में कई लोग जिला अस्पताल का रुख अपनाते हैं। एक तो रविवार की छुट्टी थी तो हर सोमवार को अस्पताल में काफी भीड़ रहती हैं यहाँ शहर के आसपास के लोग भी दवा लेने आते हैं पर अस्पताल में डॉक्टर कम हैं जिनको मरीजों के बेड पर भी राउण्ड लेना होता है और ओपीडी भी देखनी होती है अगर डॉक्टरों की मानी जाय तो सोमवार का दिन सबसे ज्यादा भीड़ रहती है पर इस सोमवार को तो ओपीडी से डॉक्टर एक बझे ही निर्धारित दिखे जो मरीज दूर से आय हुय थे वह तो परेशान हो गए। फरीदपुर से आई ज्ञानवती भी काफी निराश दिखी उसने बताया कि उसका भाई सुबह से लाईन में लगा हुआ है पर उसकी रिपोर्ट देखने वाला 7 नम्बर व 4 नम्बर में कोई डक्टर नहीं है ऐसे में दोषी कौन है श कहना मुश्किल होगा। कियुकि जब भी हमारी टीम ने इस बारे में सीएमएस से बात करनी चाही तो उन्होंने डॉक्टर कम होने व जरूरत ज्यादा होने की बात कही। इस बीच महेंद्र सिंह ने बताया कि वह भी सुबह से ही लाईन लगा हुआ है पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।