GAYA NEWS:गया जिला में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद।

सौरभ कुमार (गया बिहार

#गया जिला में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद ।

#शराब मॉफिया गौतम कुमार उर्फ बब्लू एवं अन्य 07 साथियों के साथ गिरफ्तार ।

#गौतम कुमार उर्फ बब्लू पूर्व में भी विदेशी शराब 152 कार्टून की बड़ी खेप के साथ कोतवाली थाना से जेल गया था ।

#विदेशी शराब 242 काटुन के साथ 06 वाहन किया गया जप्त एवं नगद रूपया – 7 लाख 90000 को बरामद किया गया ।

#शराब मॉफिया गौतम कुमार उर्फ बब्ल हरियाणा से शराब लेकर बिहार के गया औरंगाबाद ,नवादा एवं जहानाबाद के जिलों में आयात – निर्यात करता था ।

गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोतवाली थानान्तर्गत नई गोदाम में हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप आने / खपाने वाला है । वरीय पुलिस अधीक्षक , गया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक , गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाया गया जिसमें , सागर कुमार , सहायक पुलिस अधीक्षक ( परिक्ष्यमाण ) राजकुमार साह , नगर पुलिस उपाधीक्षक , गया रामाकान्त तिवारी,थानाध्यक्ष , कोतवाली,पु0अ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी,१तकनीकि शाखा , पु0अ0नि0 अयोध्या प्रसाद , पु0अ0नि0 राहुलदेव वर्मण एवं पु०स0अ0नि0 विशेश्वर कुमार कोतवाली थाना के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए कठोतर तालाब , नई गोदाम के पास घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया।

जिसमें शराब मॉफिया गौतम कुमार उर्फ बब्लू जो पूर्व में भी कोतवाली थाना से वर्ष 2018 में शराब की बड़ी खेप के साथ जेल गया था  आशुतोष कुमार ,रामजन्म मॉझी, रीतीक कुमार,बिनीत कुमार ,रामानुज कुमार,संजय साव , राजीव सलुजा को गिरफ्तार करते हुए विदेशी शराब की 242 काटून बरामद करते हुए 05 चार पहिया एवं 01 स्कूटी को जप्त किया गया ।

बरामदगी

1.नगद रूपया – 7 , 90 , 000 /
2.शराब रॉयल चैलेंज – 114 कार्टून
3.ऑफिसर च्वाईस – 76 काटुन
4.इम्पेरियल ब्लू – 48 कार्टून
5. रॉयल स्टैग – 04 कार्टून
6. फोर्ड एनडेवर – 01 वाहन
7.ट्रक ( 06 ) – 01 वाहन
8 . जाईलो – 01 वाहन
9. पिक – अप भान – 01 वाहन –
10.मार्सल-01 वाहन
11.स्कूटी – 01 वाहन
12.मोबाईल -08 पीस

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता : –

1.गौतम कुमार उर्फ बब्लू पिता – स्व0 मुन्ना यादव , सा0 – नादरागंज , थाना – सिविल लाईन्स , जिला – गया

2.आशुतोष कुमार पिता – नारेन्द्र कुमार , साo – पंचायती अखाड़ा , थाना – कोतवाली जिला – गया

3.रामजन्म मॉझी पिता – स्व0 लखन मॉझी , सा0 – परैया , थाना – परैया , जिला – गया

4.रीतीक कुमार पिता – धर्मेन्द्र प्रसाद , साo – नवागढ़ी , चॉदचौरा , थाना – विष्णुपद , जिला – गया

5.बिनीत कमार पिता – अनील वर्मा , सा0 – तिल्हा धर्मशाला . थाना – सिविल लाईन्स , जिला – गया

6.रामानुज कुमार , पिता – विजय यादव , साo – शाकीर बिगहा . थाना – बेलागंज , जिला – गया

7.संजय साव , पिता – स्व० मोती साव , सा0 – हरनीकला . थाना – बोधगया , जिला – गया

8. राजीव सलुजा , पिता – स्व0 रामलाल सलूजा , सा० – गबड़ा पर , गोलबगीचा , थाना – कोतवाली , जिला – गया ।

गौतम कुमार उर्फ बब्लू पिता – स्व० मुन्ना यादव , सा0 – नादरागंज , थाना – सिविल लाईन्स , जिला – गया का अपराधिक इतिहास :

1. कोतवाली थाना काण्ड सं0 – 28 / 18 दिनांक – 17 . 01 . 2018 : धारा – 30ए बिहार उत्पाद अधि०।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: