लाल फाटक ओवरब्रज के पोल शिफ्ट कराने की मांग !
वीर शक्ति युवा सेवा समिति के ज़िला अध्यक्ष राजा सेठ के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता इजीनियर तारिक वारसी को ज्ञापन दिया, मांग की लाल फाटक पर बन रहे ओवरब्रज के बीच मे आ रहे पोल को शिफ्ट कराने की मांग !
वीर शक्ति युवा समिति ने चीफ इंजीनियर के कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग की ! कहा पोल की वजह से सर्विस रोड नही बन पा रहा जिससे दुर्घटनाये हो रही है ! अब तक 9 लोगो की मौत हो चुकी है ! अगर मांग नही पूरी हुई तो वीर शक्ति युवा समिति के पदाधिकारी सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे ! ज्ञापन के दौरान राजा सेठ , दीपक कुमार , राकेश राजपूत , राजेन्द्र कश्यप , करन , राजा रामसिंह , ज़फर बेग , अनिल राजपूत , कृपा शंकर , अनिल कुमार आदि मौजूद रहे !