लक्ष्मी संस्था व् राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो पर संगोष्ठी
लक्ष्मी संस्था व् राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को होटल पृथ्वी पैलेस गाज़ियाबाद मे ‘जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्मुखीकरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में (सेवानिवृत) कर्नल टी. पी. त्यागी व् ज्योति अवस्थी निदेशक लक्ष्मी संस्था आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन लोगो के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता करना था जोकि गरीब वर्ग व असंगठित कर्मकारो के साथ सीधे काम कर रहे है और इस प्रकार की समस्याओ से रोज रूबरु होते है. इसके साथ ही एक साझा प्रक्रिया की स्थापना करना जिसके ज़रिये शहर के जागरूक नागरिक संगठन मिल कर प्राधिकरण के ऊपर दबाव बनाएं की वे अपने उत्तरदायित्व को निभाएं.
कार्यक्रम में चर्चा के दौरान ‘जिला विधिक सेवा प्राधिकरण’ के उन मुख्य कार्य बिन्दुओं पर श्रीमति मोनिका द्वारा प्रजेन्टेशन दिया गया जो कि समाज के निर्धन वर्ग के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं किन्तु अभी तक उन पर प्रत्यक्ष रूप से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गयी है जैसे –
- प्रति माह कम से कम एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना ताकि स्थानीय जनता को जागरूक किया जा सके I
- गरीब व्यक्तियों, अनुसूचित जाति, जनजाति, बेगार के शिकार व्यक्ति, महिलाए व बच्चो, मानसिक रोगी, दिव्यांग, बाढ़, सूखा, भूकम्प आदि से प्रभावित लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने हेतु पैरवी करना
- हर माह तालुका/ब्लोक स्तर पर लोक अदालत का आयोजन करना
- पारा लीगल कैडर बनाने हेतु प्रशिक्षण आयोजन पर्यावरण संरक्षण, पानी के स्रोतों की साफ़ सफाई, कूड़ा निस्तारण, उद्योगों से होने वाले रासायनिक अपशिष्ट का समुचित निस्तारण आदि पर कार्य सुनिश्चित करना ताकि सभी को साफ़ हवा व् स्वच्छ पानी प्राप्त हो सके
- उपभोक्ताओं के हितों को सुनिश्चित करने हेतु उचित कदम उठाना जैसे की प्रशासन द्वारा समय समय पर खाद्य सामग्री में हो रही मिलावट की जांच व् सख्त कार्यवाही
- और इन मुद्दों पर कार्य करने हेतु शहर में कार्यरत सामाजिक संगठनों को लोक अदालत के साथ जोड़ कर चलना व् एक संयुक्त इकाई का गठन करना.
इस विषय पर लक्ष्मी संस्था की श्रीमति ज्योति अवस्थी ने चिंता जताई की विधिक सहायता हेतु प्राधिकरण की ऐसी मज़बूत परिकल्पना व् ढांचा होने के बाद भी इसका लाभ समाज के गरीब वर्ग को प्राप्त नहीं हो पा रहा और नागरिक समाज को इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी भी नहीं हैI
इस चिंताजनक परिस्थिति से निबटने के लिए उपस्थित संगठनों ने साथ मिल कर कार्य करने हेतु कटिबद्धता जताई। आगे की रणनीति तय करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सक्रिय बनाने हेतु प्राधिकरण के सचिव को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा जिसमें कि साथ मिल कर काम करने का प्रस्ताव रखा जाएगा व तुरत कार्यवाही हेतु कुछ मांगें भी राखी जायेंगी जिनमें शामिल हैं प्रदुषण पर नियन्त्रण, मिलावट से उपभोक्ताओ का बचाव, कमजोर वर्ग को लिगल विषयों पर जानकारी एवं प्रशिक्षण, लोक अदालतो में एनजीओ का प्रतिनिधित्व।
कार्यक्रम मे शहर में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाये, जागरूक नागरिक, बस्तियों में काम करने वाले सक्रिय लोग, मीडिया कर्मी, आशा ज्योति केंद्र के साथी तथा जय हिन्द बस्ती से कामगार महिलाए उपस्थित रही। श्रीमति संध्या त्यागी, एडवोकेट अन्शु त्यागी, गौरव सेनानी के आर वोहरा, मौ0 नदीम, श्रीमति उषा राणा, श्रीमति उषा रेडडी आदि ने भी अपने विचार रखें।