लक्ष यूथ फाउंडेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में चलाया जागरूकता अभियान*
2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्ष गांठ एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ के प्रबंधक अवधेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज 2 महान विभूतियों के जन्मदिवस को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं को समर्पित करते हुए मनाया गया जिसके अंतर्गत …..जैसे डोर तो डोर कैम्पेन करते हुए घरों के मुख्य द्वार पर घर की बालिका का नाम नेम प्लेट पर अंकित किया गया बेटी का बागीचा नामक गतिविधि के अंतर्गत बेटियों के नाम पर पौधारोपण किया गया और महिलाओ एवं बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । व फिट इंडिया के तहत युवाओं द्वारा रनिंग भी की गई कार्यक्रम में सहयोगी युवा मन्नू रॉय ,अंकित तिवारी , आशीष यादव, आकाश वर्मा ,शिवम साहू ,वीरेंद्र राजपूत व अन्य युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमे लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ के प्रबंधक अवधेश कुमार ने इस योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन
बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना ‘
बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना। शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है व लोगों को इसके प्रति जागरुक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना व मुख्य रूप से लड़के एवं लड़कियों के लिंग अनुपात में ध्यान केन्द्रित करना . ताकि महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और सेक्स डेटरमिनेशन टेस्ट को रोका जा सके व इस योजना का उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना भी है शिक्षा के साथ – साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है |
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !