लखन इन्डिपेन्डेन्ट ऐप-बेस्ड, कैब एण्ड ड्राइवर्स एसो. रजि॰ उ. प्र. की नव वर्ष में पहली आमसभा का आयोजन
लखन इन्डिपेन्डेन्ट ऐप-बेस्ड, कैब एण्ड ड्राइवर्स एसोसियेशन रजि॰ उत्तर प्रदेश की नव वर्ष में पहली आमसभा का आयोजन एसोसियेशन के महामंत्री श्री मोहम्मद जावेद खान द्वारा किया गया जोकि आज संपन्न हुई
जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद इमरान शेख द्वारा की गई। करो ना कॉल को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन जो सरकार द्वारा दी गई थी उसका पालन करते हुए एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने यह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा केंद्र सरकार द्वारा पारित आदेश मे 31 मार्च तक जो पेपर वैद्य किए गए थे उनका उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अनदेखा करते हुए खासकर लखनऊ में चालान कर रही है जिसकी वजह से चालक वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओला और उबर कंपनियां जो के पूरे भारतवर्ष में सिर्फ मोबाइल एप के द्वारा टैक्सी का संचालन कर रही हैं हर प्रदेश में हर शहर में पहले जिन ऑफिसों से चालकों की सुनवाई होती, परेशानियां दूर की जाती थी वह सभी शहरों में वह अपने ऑफिस बंद करके भाग चुके हैं जिसकी वजह से चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है एक रिपोर्ट के द्वारा एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया के ओला उबर पर भारत सरकार का जीएसटी टैक्स बकाया है उबर पर 800 करोड़ और ओला पर 500 करोड़ के आसपास बकाया हो चुका है चालकों के ऊपर 2 महीने का रोड टैक्स जो कि करोना काल की वजह से नहीं जमा हो पाया उसके लिए तो सरकारें चालकों पर कार्रवाई कर दे रही हैं यहां तक के चालकों की गाड़ियां भी जब करके सीकरी जा रही हैं लेकिन भारत सरकार का जो पैसा कंपनियों को पर बाकी है उसके मद्देनजर किसी तरह की कोई कार्रवाई केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा इन बड़ी-बड़ी कंपनियों पर नहीं हो रही लीजिंग चा लोगों की समस्याएं क्योंकि ओला कंपनी के द्वारा चालकों को गाड़ियां दी गई थी और वह करोना काल में वापस ओला के यार्ड में जमा कराई गई जिसकी रसीदें चालकों को दी और लॉकडाउन खुलने के इतने महीने बाद भी उनको वह गाड़ियां वापस नहीं की गई है चालक भुखमरी की हालत में पहुंच चुके हैं उनके परिवार के पालन पोषण मैं बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है और वह सब सिर्फ कंपनी के भरोसे अपनी गाड़ी मिलने का इंतजार करना है और एसोसिएशन द्वारा कानपुर और इलाहाबाद में जो नई टीम गठित की गई है उसके बारे में भी चर्चा हुई एसोसिएशन के नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की। एसोसिएशन की पूरी टीम जिसमें अध्यक्ष- मोहम्मद इमरान (शेख) महामंत्री- मोहम्मद जावेद खान; संयुक्त मंत्री- नफीस खान, संगठन मंत्री- पुनीत यादव, कोषाध्यक्ष- मोहम्मद आमिर, कार्यालय मंत्री- सारिक रज़ा, वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य- आमिर सोहेल, विजय साहू, भानु प्रताप सिंह, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शहान, मोहम्मद शाद व अन्य साथी शामिल रहे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !