भूसी से लदी ओवरलोड ट्रक कुड़वार बाजार में मचाया तांडव
थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही भूसी से लदी ओवरलोड ट्रक व ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया
सुल्तानपुर/कुड़वार बीते रात्रि लगभग 11:00 बजे बाजार के अंदर भूसी लदी हुई एक ट्रक बाजार में घुस जाता है और बाजार वासियों के लाइट शेड और केवल तोड़ते हुए तांडव मचाने लगता है जब बाजार वासी निकलकर ट्रक ड्राइवर व ट्रक को रोक लेते हैं इसके बाद सूचना थानाध्यक्ष को मिलती है थानाध्यक्ष रवि कुमार तुरंत ट्रक ड्राइवर वा ट्रक को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्यवाही प्रचलित है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !