ससुर के साथ कराया हलाला
एक और हलाला का मामला आया सामने तलाक पीड़ित महिला का ससुर के साथ कराया हलाला पहले तीन तलाक और फिर ससुर के साथ हलाला उसके बाद फिर निकाह बाद में मारपीट कर घर में किया कैद जी हां ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहाँ मैनाठेर थाना इलाके के नगलिया मश्कूला की रहने वाली रजिया खातून का निकाह संभल के रहने वाले एक बड़े ट्रासंपोर्ट व्यवसाई नूर मोहम्मद के साथ तीस सितम्बर 2015 को हुआ था इसके बाद नूर ने रजिया को मारपीट कर दहेज़ की मांग कर 24 दिसंबर 2015 को घर से निकाल दिया इसके तीन दिन बाद 27 दिसम्बर को फोन पर तीन तलाक दे दिया जिसके रजिया अपने मायके में रहने लगी।
सुलह समझौता के बाद 24 दिसम्बर 2016 को रजिया का ससुर मोहम्मद शोएब के साथ हलाला हुआ जिसके बाद एक वार फिर रजिया का निकाह इद्दत के पीरियड के बाद 04 अप्रैल 2017 को मोहम्मद नूर के साथ फिर हो गया रजिया का आरोप है की इद्दत के समय मोहम्मद नूर ने उसके साथ अबैध सम्बन्ध बनाये जिसके बाद वह गर्भवती हो गई इसी बजह से मोहम्मद नूर लगातार उसके साथ एक वार फिर से मारपीट करने लगा रजिया के मुताबिक़ वह गर्भपात के लिए दवाव बनाने लगा मना करने पर उसने रजिया को एक कमरे में कैद कर दिया कई महीनो के बाद जैसे तैसे 30 अगस्त 2017 को पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद रजिया को छुड़ाया गया और पीड़िता को उसके माँ बाप के पास भेज दिया गया जिसके बाद से लगातर रजिया न्याय के लिए भटक रही है
इसी दौरान 06 अक्टूबर 2017 को उसके बाद बेटा पैदा हुआ जो अब दस महीने का है रजिया का पति अब उस बेटे को अपनाना नहीं चाह रहा है जिसके बाद आज वह बरेली आई और यहाँ मुख्तार अब्बास नक़वी की बहन फरहत नक़वी से मिली जिसके साथ अब रजिया रहत नक़वी का कहना है की वह रजिया की लड़ाई वह सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी और जरूरत पडी तो बच्चे व् मोहम्मद नूर का डी एन ए भी करएगी जिससे उसको न्याय मिल सके।