लालू: अब होगा सजा का एलान
चारा घोटाले में दोषी पाए गए राजद प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जानी थी, लेकिन न्यायालय के एक वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के आकस्मिक निधन की वजह से आज सजा का एलान नहीं हो सका और अब लालू सहित 16 दोषियों को अब कल सजा सुनाई जाएगी। लालू यादव सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में पहुंचे और सजा टल जाने के बाद वे फिर से कोर्ट से जेल के लिए निकल गए हैं। कोर्ट के भीतर कंडोलेन्स और जज के बीच मामला के फंस जाने की वजह से फैसला आज टल गया। न्यूज एजेंसी एएनआइ से मिली जानकारी के मुताबिक चारा घोटाला मामले में आरोपित राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित सोलह लोगों के खिलाफ सजा का एलान आज नहीं हो सका क्योंकि कोर्ट के वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के आकस्मिक निधन की वजह से फैसला आज नहीं किया जा सका। सीबीआइ कोर्ट के वकीलों ने बताया कि वकील के आकस्मिक निधन की वजह से हम सब शोकाकुल हैं जिसकी वजह से कंडोलेंस में वकीलों ने हिस्सा नहीं ले सके और कोर्ट ने सजा आज टाल दी।