क्यों भड़की राखी सावंत?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपने बेवाक अंदाज में सामने आई है और इस बार उनके लपेटे में कोई शख्स नहीं बल्कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय है. राखी इस बार सूचना मंत्रालय पर अपनी टिपण्णी करते हुए मंत्रालय की निंदा की है. दरअसल हाल ही में सूचना मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों के पर दिन के वक्त कंडोम के विज्ञापनों पर बैन लगा दी है. ऐसे में राखी को गुस्सा इस बात का है कि उन्होंने हाल ही में एक कंडोम ऐड शूट किया था लेकिन अब उनका यह ऐड सिर्फ रात में ही टीवी पर प्रसारित किया जा सकेगा.
राखी सावंत ने कहा- सरकार ने सनी लियोनी या बिपाशा बसु के कंडोम ऐड पर तो रोक नहीं लगाई लेकिन जैसे ही इनको पता चला कि राखी का ऐड आने वाला है तो इन्होंने दिन के वक्त ऐड पर बैन ही लगा दिया. इतना ही नहीं राखी ने ये तक पूछा लिया कि क्या सरकार मुझसे डरी हुई है? क्या बिना ऐड देखे ही उन्हें विज्ञापनों से परेशानी होने लगी? हद तो तब हो गई जब राखी ने ये तक कह दिया कि क्या सरकार ऐसे ऐड्स पर बैन लगाकर लोगों को दिन में यौन संबंध बनाने से रोक सकेगी? आगे राखी ने कहा- यदि भारत में कंडोम विज्ञापनों को बैन किया गया तो ऐड्स का खतरा बढ़ जाएगा और युवा बिना जानकारी के ही असुरक्षित यौन संबंध बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार चाहती है कि लोगों को ऐड्स हो जाए। जब तक बच्चे इन विज्ञापनों को देखेंगे नहीं वे कैसे सुरक्षित यौन संबंध बना सकेंगे. राखी ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ ही दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने पसंदीदा कंडोम फ्लेवर बताती नजर आ रही थीं.