कुशल युवा प्रीमियर लीग 2018 : केवायपी नाईट राइडर्स की टीम ने केवायपी किंग्स इलेवन को 32 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा किया
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के हाई स्कूल नरहन के खेल मैदान में कुशल युवा प्रीमियर लीग -2018 के फाइनल मुकाबले में केवायपी नाईट राइडर्स की टीम ने केवायपी किंग्स इलेवन को 32 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उदघाटन एमकेसीएल राज्य परियोजना निदेशक अनुपम नारखडे व अनिल टेकले ने संयुक्त रूप से कीया।
उन्होंने खेल को प्रतियोगी भावना जागृत करने में सहायक बताया पहले बल्लेवाजी करते हुए केवायपी नाईट राइडर्स के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन बनायी। जवाब में उतरी किंग्स इलेवन के खिलाड़ी 11वें ओवर में 85 रन बनाकर आल आउट हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता आयोजक संस्था दूर देहात के अध्यक्ष दिनेश कुमार दिनकर व संचालन सचिव प्रभु नारायण झा ने कीया।
मुख्य अतिथि जिला पार्षद कोकाय दास, पत्रकार केशव कुमार, रूपेश भारद्वाज, शिक्षक अरविंद कुमार दास, रंजीत कुमार, राजा राम महतो, रामशंकर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, गौरव कुमार झा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मैंन ऑफ दी सीरीज पिंटू कुमार, मैंन ऑफ दी मैच राम कुमार राय, राजा ,संतोष कुमार विमल,रंजीत कुमार,अजय आनंद,जीतू,अंकित आदि को अलग अलग मैचों के लिये दिया गया।
इस टूर्नामेंट के आयोजक संस्था दूर-देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि यह टूर्नामेंट विभूतीपुर के विभिन्न खेल मैदानों में खेला गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में प्रेम, सदभाव, एकता को बढ़ावा देते हुए मैट्रिक पास छात्रों को कुशल युवा प्रशिक्षण से जोड़ना है।
रामेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार