क्यों रोई कटरीना, रुक गई शूटिंग
बहुत जल्द बड़े पर्दे पर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए आ रही है. दरअसल सलमान खान और कटरीना ने फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ में साथ काम किया है जो 22 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में सलमान और कटरीना ने अपनी पूरा दम लगा दिया है जिसे देखकर लगता है जल्द ही बॉलीवुड में कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान खान और कटरीना दोनों ही रिएलिटी शो ‘डांस चैंपियंस’ के सेट पर पहुंचे थे लेकिन शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कटरीना कैफ रोने लगीं और शो की शूटिंग को बीच में ही रुकवाना पड़ गया. इस दौरान वहां बैठे दर्शक हैरान परेशान हो गये थे.
जानकारी के मुताबिक़ सुशांत खत्री की डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद कैटरीना इतनी इमोशनल हो गईं कि वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं. दरअसल सुशांत ने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने पर परफॉर्मेंस दी थी, जिसे देख कैटरीना रो पड़ी. आलम यह हुआ कि शूटिंग10 मिनट तक रोकनी पड़ी ताकि कैटरीना का मूड नॉर्मल किया जा सके. बता दें, अली अब्बास जफर निर्देशित ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान नर्सों को बचाने के अभियान पर जाएंगे. सलमान-कैटरीना की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी है. रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ है. मेकर्स ने दावा किया है कि ‘टाइगर जिंदा है’ ने पिछले सभी फिल्मों के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सम्भाली है.