क्या बॉलीवुड में बड़ा बदलाव देखेंगी एस्ट्रोलोजर ऋतु सिंह!
विख्यात एस्ट्रोलॉजर ऋतु सिंह को ग्लैमर की दुनिया में आज कौन नहीं जानता। अपनी सटीक भविष्यवाणी के जरिए उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों की तकदीर बदली है। बहुत ही काम समय में ऋतु सिंह ने ज्योतिष की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्तिथि दर्ज कराई है। कारपोरेट जगत में भी वह अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। थाईलैंड की फैशन डिजाइनर प्रतिमा मिश्रा के मुताबिक वह अद्भुत हैं। आपके कहे कुछ शब्दों से ही वह आपकी हिस्टरी और फ्यूचर बता देंगी। लखनऊ की फैशन डिजाइनर निहारिका सिंह के मुताबिक ऋतु के पास जाना मानों आध्यात्मिक शांति के करीब जाना है। उनका व्यक्तित्व सरल व आध्यात्मिक है। दुबई में भारतीय मूल की अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना निशि सिंह कहती हैं कि थाईलैंड, सिंगापुर व अमेरिका तक इस युवा ज्योतिषी ने अपने कार्यों से भारतीय ज्योतिष को गौरवान्वित किया है। ऋतु कहती हैं कि बदलाव तो सृष्टि का नियम है और ज्योतिष उसी बदलाव का संकेत देता है। बॉलीवुड में भी एक बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसके बारे उन्होंने कुछ सिने हस्तियों से चर्चा भी की है। कब और कैसा होगा ये बदलाव? इन सवालों का जवाब है ऋतु सिंह के पास।