क्या आप बिना पेंट्स के मेट्रो सफर कर सकते हैं
क्या आप बिना पेंट्स के मेट्रो सफर कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है ,हाँ ये सच है नूयार्क में नो पेंट्स डे मनाया जाता है नो पैंट्स डे की शुरुआत न्यूयॉर्क में 17 साल पहले हुई थी. लेकिन अब यह 60 शहरों में होने लगा है, जहां लड़के और लड़कियां बिना पैंट्स के मेट्रो में सफर करते हैं. सामने आईं फोटोज में विभिन्न शहरों के युवा बिना किसी शर्म के पैंट्स उतार के चलते नजर आते हैं. इनमें बड़ी संख्या लड़कियों की भी है.लंदन में 400 से अधिक लोगों ने रविवार को इसमें हिस्सा लिया, जबकि शहर का तापमान 3 डिग्री पर पहुंच गया था. इस इवेंट की शुरुआत बहुत ही मामूली बात से हुई थी, वह था- लोगों को हंसाना. इंप्रोव एवरीह्वेयर नाम के प्रैंक कलेक्टिव इसका आयोजन करता है. उनका कहना है कि अजनबी यात्री किसी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में सवार होते हैं, सर्दियों के मध्य में वह भी बिना पैंट के. इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले लोग ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे वे एक-दूसरे को नहीं जानते हों.’नो पैंट्स सबवे राइड डे’ के तहत अमेरिका के न्यूयॉर्क, अटलांटा, स्पेन के मेड्रिड, चीन के बीजिंग और लंदन में लोगों ने एक दिन बिना पैंट्स के अंडरवियर में गुजारा.इस इवेंट के तहत पैसेंजर बिना पैंट पहने अलग-अलग स्टेशन से मेट्रो में चढ़ते हैं.इवेंट में शामिल होने वाले लोग कोट, हैट, स्कार्व और ग्लव्स समेत सबकुछ पहनते हैं सिवाए पैंट्स के.हर साल दिसंबर में दुनियाभर के कई शहरों में नो पैंट्स डे का आयोजन किया जाता है. इस दौरान लड़के-लड़कियां बिना पैंट्स के मेट्रो में सफर करते हैं.