कुंए में मिली लाश, इलाके में सनसनी
हाथरस:- नलकूप के कूँए मे किशोर का शव मिलने से ईलाके मे सनसनी,10 दिन पूर्व घर से गायव हुआ था किशोर,मृतक किशोर के परिजन जता रहे हत्या की आशंका,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कव्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,थाना सहपऊ क्षेत्र के गाँव नगला मौजी की घटना।
वता दें कि हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र के गाँव नगला मौजी से करीव 10 दिन पूर्व एक किशोर अचानक गायव हो गया था वही जव आज किसान अपने खेतो की तरफ जा रहे थे तभी एक युवक को नलकूप के कूँए मे एक शव दिखाई दिया तो युवक ने शोर किया युवक काशोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये व पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शव को कूँए से वाहर निकाला तो शव की शिनाखत 10 दिन पूर्व गायव हुए किशोर के रूप मे हुई वही सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गये और हत्या कर शव कूँए मे फैंके जाने की आशंका जता रहे है वता दें कि करीव 10 दिन पूर्व मृतक के पिता व उसके रिश्तेदारो मे किसी वात को लेकर झगडा हुआ था उसके वाद से ही किशोर घर से गायव हो गया था वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की छानवीन मे जुट गयी है।
इस स्टोरी से संबंधित वीडियो न्यूज़ देखिये सिर्फ All Rights पर :