कुतुबखाना पुल का किया विरोध, जीवन रेखा हीमोफीलिया जनकल्याण समिति ने !
कुतुब खाना पुल के निर्माण का विरोध।
जीवन रेखा हीमोफीलिया जनकल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा रानी के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्यों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया और मांग की ज़िला अस्पताल के सामने ओवर ब्रिज बनने से मरीजों के वाहनों और मरीजों को आने जाने में परेशानी होगी। ज़िला अस्पताल में हज़ारों मरीज़ इलाज कराने आते हैं ,जो गरीब परिवारों से होते हैं ! पुल का निर्माण हुआ तो मरीज़ों के इलाज में काफी दिक्कत आएगी । ज्ञापन देने वालों में सोनू ,रेखा, मान सिंह,रामदास,मंजू, अतर सिंह,शकील,राजेश,इसरार,हर्षित,आदि उपस्थित रहे।