कुप्पी गिरने से महिला की मौत !
थाना नवाबगंज के गांव अधकटा में महिला पुष्पा के ऊपर कुप्पी गिरने से झुलस गई ! इलाज के दौरान मौत हो गई ! मृतक पुष्पा के ससुर परमानंद ने बताया पुष्पा की शादी ढाई साल पहले चेतन कुमार से हुई ! पुष्पा के एक वर्ष का बच्चा है !
कल कमरे में अँधेरा था ! कुप्पी जला कर अलमारी से कपडे निकाल रही थी, तभी कुप्पी में सर लग गया और कपड़ो में आग लग गई जिससे -पुष्पा गम्भीर रूप से झुलस गई ! पुष्पा को नवाबगंज अस्पताल में भर्ती कराया ! वहा से ज़िला अस्पताल को रेफर कर दिया ! इलाज के दौरान मौत हो गई ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया !