पुलिस बल को समर्पित है कुणाल खेमू की सीरीज ‘अभय’
पुलिस बल को समर्पित है कुणाल खेमू की सीरीज ‘अभय’
मुंबई : अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता कुणाल खेमू को उनके अभिनय के लिए सराहा गया है। मोहित सूरी की फिल्म मलंग में उनका दमदार अभिनय सभी को बेहद पसंद आया था। इस समय उन्हें अपनी डिजिटल सीरीज अभय के लिए सबसे अभिनय के लिए समीक्षाएं मिली। इस सीरीज को ज़ी5 द्वारा सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो से सम्मानित किया गया है। बड़ी जीत के बारे में बात करते हुए कुणाल ने कहा कि इस सीरीज ने जो सम्मान जीता है उससे मुझे विभिन्न शैलियों के किरदारों को अलग अलग प्लैटफॉर्मों पर निभाने के प्रेरणा मिली है। यह इस तथ्य को मान्य करता है कि दर्शकों को इस तरह का कॉन्टेंट पसंद है। मैं बहुत उत्साहित हूं। जब सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी तो एक बार फिर से हमारी टीम, पूरे जोर से अभय 2 की शूटिंग में लग जाएगी। इस सीरीज में कुणाल खेमू ने एक खोजी अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो एक अपराधी के दिमाग से क्राइम को सुलझाता है। अभय को मिले इस पुरस्कार को कुणाल ने पुलिस बल को समर्पित किया
—अनिल बेदाग—