कुड़वार/सुल्तानपुर- जाम से खुद ही जूझ रहा है कुड़वार प्रशासन।
कुड़वार कस्बा मुख्य बाजार की संकरी सड़कों पर अतिक्रमण व बढ़ते वाहनों से प्रतिदिन ही कई बार जाम लगने से लोग परेशान हैं।
सबसे बड़ी समस्या कुड़वार बाजार के पास है, जहां जाम में गंभीर मरीजों की एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। इस जटिल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हो रही।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !