कुछ नया करने के मूड में हैं ‘सीरियल किसर’

imran

फिल्मों में अपने टैलेंट से अधिक सीरियल किसिंग वाले रोल के लिए फेमस बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली नई वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान हाशमी अब जल्द ही बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करनेवालों पर बन रही फिल्म एक नई वेब सीरीज में नजर आयेंगे।

फिल्म ‘नीरजा’ और ‘तुम्हारी तुम्हारी सुलु’ जैसी सफ़ल फिल्में बना चुकी प्रोडक्शन टीम ने इस नई फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का नाम ‘चीट इंडिया’ है, जिसमें न सिर्फ इमरान काम करेंगे बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे।

यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन को सौपा गया है। चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। इस बारे में बताते हुए इमरान हाश्मी कहते हैं “फिल्म ‘चीट इंडिया’ की कहानी और नाम एकदम पावरफुल है। यह बहुत ही प्रभावशाली कहानी है जिसे मैंने अभी हाल ही में पढ़ा है। मैं बहुत ही उत्साहित हूँ कि मेरे फ़िल्मी जीवन में मैं इस प्रकार की कहानी करने जा रहा हूँ। मैं निर्देशक सौमिक सेन के साथ काम करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ। साथ ही फिल्म के निर्माता भी मेरे पसंद के है।

फिल्म के निर्माण में जाने माने फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर भी जुड़े हैं। फिल्म ‘चीट इंडिया’ फरवरी 2019 में रिलीज़ होगी होगी। अभी इमरान के अलावा स्टारकास्ट तय नहीं की गई है।