बरेली में पावन धरती पर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा एक स्वजातीय सामूहिक परिचय सम्मेलन
बरेली में पावन धरती पर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ( राजि.)द्वारा एक स्वजातीय सामूहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम कार्यक्रम से पूर्व मंच पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का माल्ल्यार्पण किया गया व माता सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बन्दना की गई , तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंच से सभा के अध्यक्ष दयाशंकर वर्मा ने पंडाल में आये समस्त स्वजातिय बन्दुओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए स्वागत किया तो अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा क्षत्रिय समाज देश के बहुत बड़े हिस्से में रहता है हमारी संख्या भी कम नही है लेकिन इस देश हमारा हमेशा शोषण होता रहा है जो नही होना चाहिये , हम की समाज से पीछे नही है लेकिन देश की गन्दी राजनीति के चलते हम इस देश की सर्व जातियों के इश्क होते हुए भी हर जगह पीछे छोड़े जाते रहें है
इसके मुख्य कारण है हमारी खण्डता , इम इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने समाज की दूरियों को , कुछ कुरूतियों को जड़ से मिटाने के प्रयास में है ,आज के इस मच के द्वारा हम समाज के व्यक्ति को एक छत के तले में कुछ प्रतिशत सफल रहे है प्रातः 9:30 आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य प्रदेशों से व कई जिलों से आये हमारे स्वजातिय महमानों की भारी संख्या ने कोर कमेटी के सदस्यों का मन गदगद कर दिया अनुमान के अनुसार तीन गुना अधिक संख्या देख कर हमें अपने प्रयासों पर भरोसा कायम हुआ पंडाल में लगभग 4500से 5000 मेहमान उपस्तिथ रहे , कार्यक्रम के मध्य दातागज विधायक ठाकुर राजीव सिंह ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कामे व महमानों के अभिनंदन किया , कार्यक्रम में अन्य प्रांतों से आये मेहमानों की युवतियों /युवको द्वारा 135 पंजीकरण फॉर्म भरे जिन परिचय मंच द्वारा संबोधित किया गया वैन कमेटी के राकेश मम्मा व अन्य सदस्यों के अथक प्रयासों के चलते 12 जोड़े रिश्ते तय हुये , व अन्य रिश्ते प्रगति की ओर हैं.
कार्यकम को संबोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक श्री राम नाथ वर्मा एड0 ने भविष्य में उत्पन्न होने बाली समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ , अगर बेटियों की संख्या जिस तरह गिर रही है ऐसी हालत में रिश्ते कहां से होंगे , इंसान को सोंचना होगा हम भी तो एक मां से जन्मे है वह भी तो किसी स्त्री से जन्मी होगी , और आज हमारा समस्त समाज बेटी की भ्रूण कर उनकी संख्या कम करने को उतारू है भविष्य के लिए खतरे की घँटी है ,कमेटी के महासचिव श्री अभिलाष वर्मा ने भी इसी विषय पर जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार के इस अभ्यां मे हमारा समाज सबसे आगे रहेगा बेटा – बेटी तो ईश्वर का तोहफा है जिसको हम खुशी खुशी कुबूल करना चाहिए.
भीषण गर्मी के बाबजूद भी मेहमानों में बड़ा उत्साह देखने को मिला , अंत मे शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते हुए कमेटी को सधन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम व भरे हुए पंडाल के मेहमानो का मनोबल बढ़ाया और भूरी – भूरी प्रशंसा की , सांय 6:00 बजे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो समस्त मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बिधि पूर्वक बिदाई दी गई ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक श्री रामनाथ वर्मा , बेदप्रकाश वर्मा , वरिष्ठउपाध्यक्ष अरुण वर्मा , उपाध्यक्ष दीपेंद्र वर्मा , सचिव कमल वर्मा , कोषाध्यक्ष डॉ सुदिर कुमार वर्मा , ऑडिटर सर्वेश सोनी , व मीडिया प्रभारी विनय सिंह चौहान ,व समस्त कार्यक्रम की समिति के पदाधिकारीगण रहे ।