कृष्णावती को उसके पति शरीफ अहमद ने घर से बाहर निकालने पर पति के खिलाफ एसएसपी बरेली से शिकायत !
कृष्णावती उर्फ अफ्सिया पति शरीफ अहमद निवासी थाना इज्जतनगर ने घर से बाहर निकालने पर पति के खिलाफ एसएसपी बरेली से शिकायत की ! रानी के पति शरीफ अहमद पुत्र श्री नजीर अहमद निवासी थाना इज्जत नगर ज़िला बरेली प्राथमिक का हिंदू धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था तथा प्राथमिक व पति शरीफ अहमद से दो पुत्रियां पैदा हुई है परंतु शरीफ अहमद की दूसरी पत्नी सितारा बेगम जिससे करीब 10 वर्ष पूर्व शरीफ अहमद ने निकाह किया था यह बात प्राथमिक से धोखा घड़ी करके छुपाई थी !
.कल दिनांक 22 मार्च 2019 को समय करीब 3:00 बजे प्राथमिक और शरीफ अहमद तथा सितारा एवं पत्नी शरीफ तथा सितारा बेगम का भाई हसन गुड्डू पुत्र श्री मुन्ना निवासी गर सईया थाना देव रनिया ज़िला बरेली व सितारा बेगम का बहनोई इस्लाम सितारा की बहन की सास तथा दूसरा बहनोई इन सभी ने दिनांक 22 मार्च 19 को 3:00 बजे प्रार्थी को जान से मारने की नियत से मारा पीटा तथा प्रार्थी की पुत्री मुस्कान आयु 6 वर्ष को भी मारा पीटा तथा प्राथमिक के कानों की सोने की वाली सितारा बेगम तथा सितारा की बहन की सास ने नोच ली ! प्रार्थनी के पति को चोटें आई हैं तथा सिर में चोटें लगी हैं तथा मुस्कान के सितारा ने चाकू मारा बाएं हाथ में लगा है ! प्रार्थिनी थाने रिपोर्ट लिखाने गई थी टेकन रिपोर्ट नहीं लिखी गई !