कृष्णा कांत शर्मा ने मतगणना को लेकर की मीटिंग
बरेली (अशोक गुप्ता )- विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए पूरी तैयारी के साथ कृष्ण कांत शर्मा कल काउंटिंग में जाएंगे पार्टी आज नैनीताल रोड स्तिथ अपने चुनवा कार्यालय पर मतगणना एजेंट का साथ एक मीटिंग भी की।
काँग्रेस नेता नीतू शर्मा द्वारा सभी को काउंटिंग किस प्रकार करानी है मतगणना एजेंट को बताया। शहर सीट से काँग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कांत शर्मा ने सभी एजेंट से कहा कि कॉउंटिंग ध्यान पूर्वक करनी होगी।
इस दौरान काफी संख्या में काँग्रेस के पदाधिकारी के कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कांत शर्मा के समर्थक मौजूद रहे।