कृष्णा कांत ने मतदान को लेकर कार्यालय से दिए दिशा निर्देश
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली। प्रचार खत्म होने बाद रविवार को शहर से काँग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कांत शर्मा अपने मुख्य कार्यालय पर पोलिंग बूथ,प्रभारी के प्रबंधन में लगे रहे। के के शर्मा ने यहां बारी बारी फ़ोन लागकर मतदान को लेकर लोगो से बात की। और फोन पर लोगो को मतदान को लेकर अपनो को प्रचार के लिए दिशा निर्देश दिए।दउन तमाम मोहल्लों के मुख्य लोगो से भी बात की जहाँ उनका जनसंपर्क नही हो सकता।
काँग्रेस कार्यालय पर मतदान को लेकर तमाम पुराने कांग्रेसी नेता मतदान को लेकर चर्चा करते रहे। सुबह से ही कार्यलय पर लोगो का बड़ा जमावड़ा रहा। शहर हर वार्ड और कोने से यहाँ लोग अपनी उपस्तिथ दर्ज कराई। बरेली बार कॉउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपने भतीजे कृष्णा कांत के लिए दिन भर कार्यलय पर चुनाव की कमान की ज़िमेदारी को अंजाम दिया। पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियों को रस्साकशी चली। यहाँ कांग्रेस के अकील अहमद, उमेश आर्या, बब्राह्मण सभा के महेश शर्मा, शशि कांत शर्मा, अभिषेक माहेश्वरी, राजेन्द्र सागर, दिनेश दद्दा,उसमान खान,मोनू पांडेय बड़ी संख्या में यहां लोग उपस्तिथ रहे।