अभिभावक स्पेशल सत्र पर हुआ कोविड टीकाकरण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज की टीम ने तहसील परिसर में कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार 1 जून से अभिभावक स्पेशल सत्र आयोजित किया गया
इस सत्र में 12 वर्ष से छोटे बच्चों के माता पिता के कोविड के टीके लगाए गए । तहसील में आयोजित सत्र में कुल 32 टीके लगे । सी एच सी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लाभार्थियों के कुल 196 व 45 वर्ष से ऊपर के कुल 41 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गये ।
नोडल अधिकारी डॉ साहब सिंह ने बताया कि सी एच सी ले अतिरिक्त ग्रामों में भी टीम भेजकर कोविड 19 की जाँचें व टीकाकरण किया जा रहा है । मंगलवार को सी एच सी पर कुल 151 एंटीजन व 114 आर टी पी सी आर सैंपल हुए ।
सभी एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत सक्सेना ने बताया कि सी एच सी मीरगंज पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है ।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !