कोविड-19 टीकाकरण: 101वां दिन
रात 8 बजे तक कोरोना के 31 लाख से अधिक टीके लगाए गए अब तक कोरोना के 14.50 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए प्रविष्टि तिथि: 26 APR 2021 9:13PM by PIB Delhi भारत में अब तक 14.50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में आज रात 8 बजे तक 31 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई।
आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 14,50,85,911 पहुंच गई। इनमें 93,23,439 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 60,59,065 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,21,00,254 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 64,11,024 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,92,77,949 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 26,78,151 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,05,37,922 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 86,98,107 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स 45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी कुल उपलब्धि पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक 93,23,439 60,59,065 1,21,00,254 64,11,024 4,92,77,949 26,78,151 5,05,37,922 86,98,107 12,12,39,564 2,38,46,347 राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 101वें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 31,74,688 लोगों को टीके की खुराक दी गई। प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 19,73,788 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक पूरी होगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !