फरीदपुर बुध बाजार में कोविड-19 का नहीं हो रहा पालन तहसील प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

फरीदपुर बरेली सर्दी के मौसम में जहां कोरोना फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है और शासन स्तर से इतिहात बरतने के दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

मगर कोविड-19 की गाइडलाइन का यहां पर जरा भी पालन होता नजर नहीं आ रहा है ।प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं ।प्रशासन ने मास्क ना लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान कर दिया है ।लेकिन इसका भी लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है । आज मीडिया के लोगों ने फरीदपुर में नगर की पश्चिमी चुंगी पर कामिल के बाग में लगने वाली बुध बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्को पर कुछ भी पालन नहीं हो रहा है ।हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने बुध बाजार में पहुंच रहे हैं ।मगर इनके आयोजन कर्ता कोविड-19 का कोई पालन नहीं करा रहे हैं ।बेतहाशा भीड़ को देखकर ऐसा लगता है जैसे मेला लगा हो ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है और ना ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि सरकार ने गंगा स्नान मेलों पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी शादी समारोह पर भी कोविड-19 की गाइडलाइन जारी कर दी थी ।मगर यहां पर कुछ भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है ।यदि यहां लगने वाली सप्ताहिकी बुध बाजार पर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए रोक नहीं लगाई तो कभी भी यहां पर कोरोना का विकराल रूप सामने आ सकता है। प्रशासन को चाहिए इस पर तत्काल सख्त कदम उठाएं और इस भीड़ भाड़ वाली सप्ताहिक बुध बाजार को बंद कराएं ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से आमजन को बचाया जा सके।

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !