गो तस्करी के मामले में लापरवाही पर कोतवाल व दरोगा निलंबित
देवरिया। गो तस्करी के मामले में लापरवाही बरतने और अपशब्द बोलने को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने मंगलवार की देर शाम रुद्रपुर के कोतवाल बृजेश मिश्र और दरोगा सुनील कुशवाहा को निलंबित कर मामले में जांच बैठा दी है।
भाजपा रुद्रपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
इस मामले में दरोगा गो तस्करों से मिलकर उनकी तरफदारी में जुट गए। थोड़ी देर बाद कोतवाल ब्रजेश मिश्र थाने पहुंचे तो उन्हें पूरी जानकारी दी। कोतवाल ने मोबाइल पर अपशब्द का प्रयोग किया और मंडल अध्यक्ष को धमकाया। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को जांच के लिए भेजा। एएसपी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कोतवाल बृजेश मिश्र और दरोगा सुनील कुशवाहा को निलंबित कर जांच बैठा दी है। एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने बताया कि ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। कोतवाल और दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !