कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर, जानें कहां टूटे तटबंध
#पटना. बूढ़ी #गंडक, #कोसी, बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं. मुरौल प्रंखड के महमदपुर कोठी के पास तिरहुत नहर का बांध पश्चिम दिशा में महमदपुर गांव के ओर सोमवार की अहले सुबह टूट गया,
जिससे बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. तिरहुत नहर का बांध एक दिन पूर्व रविवार की सुबह पिलखी गांव की ओर पूर्व दिशा में दो स्थानों पर टूट गया था. बाढ़ से संबंधित हर एक अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ..समस्तीपुर . समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट रेल पुल संख्या 16 के पास एक बार फिर करेह के जलस्तर में इजाफा शुरू हो गया है. पांच दिनों तक जलस्तर स्थिर बना हुआ था. नदी के जलस्तर में सुबह से इजाफा देखा जा रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल के निर्माण विभाग की मानें तो यहां नदी का जलस्तर 48.80 मीटर पर पहुंच गया था. 2004 में यहां नदी का जलस्तर 49.24 मीटर पर पहुंच गया था. फिलहाल इससे 44 सेंटीमीटर नीचे नदी बह रही है.