कोलकाता से किडनैप नाबालिग लड़की के साथ युवक को कोलकाता पुलिस ने धर दबोचा !
कोलकाता पुलिस ने आज सुबह तड़के जंक्शन स्टेशन पर कोलकाता से किडनैप की की गई नाबालिग लड़की के साथ एक किडनैपर को गिरफ्तार किया है जो लड़की को लेकर दिल्ली भाग रहा था।
गुड्डू अंसारी पुत्र रहीस अंसारी निवासी मठ लक्ष्मीपुर बीडी ए कॉलोनी इज्जतनगर का है १५ नबंबर को कोलकाता की रहने वाली एक लड़की जो क्लास ८ की छात्रा है बेहला फुसला कर बरेली ले आया।लड़की के परिजनों ने कोलकाता के बाबू हटी थाने में गुड्डू अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ! पुलिस उसके तलाश में थी ,इधर गुड्डू ने लड़की के परिजनों से ४,लाख रुपए और लैपटॉप और मोबाइल फोन की डिमांड की ! लड़की के पिता मनोज घोष ने गुड्डू को ४० हज़ार रुपए भिजवाए, फिर भी गुड्डू ने उनकी बेटी नहीं लौटाई। आज बरेली में बाकी रुपए देने के जाल में गुड्डू फस गया और कोलकाता पुलिस ने दिल्ली भागते धर दबोचा ! कोल्कता पुलिस के साथ लड़की की मां भी आयी थी। लड़की के कोई रिश्ते दार गुड्डू के पड़ोस में रहती है वो दुर्गा पूजा पर बरेली आयी थी ,तभी से गुड्डू उसको प्रेम जाल में फासने लगा था और उसके पीछे कोलकाता गया और किडनैप कर ले आया और आज कोलकाता पुलिस ने नाटकीय ढंग से पकड़ लिया।