कोहरे में तेज़ रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुसी 4 की मौत 2 घायल , सभी किच्छा निवासी !
यूपी में इन दिनों घना कोहरा पड़ रहा है. कोहरे के कारण बरेली के नैनीताल हाइवे पर आज एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें कार में 6 लोग सवार थे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई 2 की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई !
मरने वालो में शिवानी , शुभम , सुमित्रा , अनिता वहीं 3 लोग सनी , ममता , कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मरने वालो में उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के लालपुर किच्छा के पुरानी गल्ला मंडी निवासी बरेली में थाना सुभाष नगर क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए थे सनी अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. सुबह करीब 4 बजे कार बरेली से जैसे ही बहेड़ी थाना क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिंग के पास पहुंची तो घना कोहरा होने कारण कार ट्रक में घुस गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया और शवो का पंचनामा भरके शवो को पोस्टमॉर्टम को भेजा !