जानिए युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद के प्लान्स
भारतीय क्रिकेट के सिक्सर स्पेशलिस्ट और बेस्ट ऑलरांउडर्स में से एक युवराज सिंह काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं एेसे में युवराज सिंह के करियर को अब खत्म ही माना जा रहा है । एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए , फ्यूचर प्लान्स शेयर किए ।
लेकिन युवराज सिंह ने इस बात को अफवाह बताया और कहा कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है, इसलिए मैं क्रिकेट खेलता हूं, और वो एक दिन दुबारा से टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे । मेरी योजना अगले दो-साल साल तक आईपीएल में भी बने रहने की है। युवराज सिंह को इस आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइज में खरीदा था।
इसके आगे युवराज सिंह से रिटायरमेंट के बाद के प्लान्स के बारे में पूछने पर कि जहां सहवाग, जहीर खान जैसे साथी खिलाड़ी आज कॉमेंट्री कर रहे हैं, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,” मैं कॉमेंट्री नहीं करूंगा। युवी ने कहा कि वो कैंसर के मरीजों के लिए काम कर रहे हैं। युवराज ने कहा कि उनका फाउंडेशन YouWeCan पहले से ही कैंसर पीड़ितों के लिए काम कर रहा है। ऐसे में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो इस क्षेत्र में काम करेंगे।”
इसके अलावा वो गरीब बच्चों को क्रिकेट कोचिंग देने के बारे में भी काम करना चाहते हैं । यूवी का मानना है कि बच्चों के लिए खेल और शिक्षा दोनों ही समान महत्व रखती है और हमें दोनों पर ही फोकस करना चाहिए ।