जानें तेल की नई कीमतें पेट्रोल-डीजल के दाम आज घटे या बढ़े,Petrol-Diesel Price Today
भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने मई से अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. आज यानी 2 जनवरी को भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मई से अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर ही हैं. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 02 जनवरी को जारी किए गए रेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी महानगरों से लेकर विभिन्न राज्यों तक में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस हैं.
बता दें कि मई से अभी तक इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज किए जाने के बीच सबकी नजरें भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगी रहीं कि शायद कीमतों में कमी आएगी लेकिन तेल कंपनियों ने दाम अपरिवर्तित ही रखे. अब नए साल के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
दरअसल, राष्ट्रीय बाजार में 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
महानगरों की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन