केरल, कर्नाटक के बाद कोलकाता में घातक ‘निपाह’ की दस्तक
Rajendra Singh | All Rights पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निपाह वायरस के संभावित संक्रमण से पहली मौत का मामला प्रकाश में आया है। अलीपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती एक सैनिक की मौत रविवार को हुई है। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया है और बुधवार को इस बारे में सेना की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई है। मृत सैनिक का नाम सीनू प्रसाद है। मूल रूप से केरल के रहने वाले सीनू सेना के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय फोर्ट विलियम में पोस्टेड थे।
सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केरल स्थित गांव में रहने के दौरान ही उन्हें वायरल बुखार हो गया था। संभावित निपाह संक्रमण की वजह से बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता लाकर आर्मी के कमांड अस्पताल में गत 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। केरल में ही जांच के दौरान निपाह वायरस के संभावित संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता लाया गया था। कमांड अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था।
कई तरह के जांच भी हुए थे। इस बीच, रविवार को सीनू ने दम तोड़ दिया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि मृत सैनिक के शरीर से नमूने संग्रह किए गए हैं। इन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के लिए भेजा गया है, ताकि निपाह से मौत की पुष्टि हो सके।