संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया जा रहा दस्तक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम
शिवगढ़ रायबरेली। शासन द्वारा प्रदेश में इन दिनों (1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक)संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से गांव गांव और घर घर में दस्तक
एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
जिसमें आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा घर घर जाकर लोगों को साफ सफाई रखने ,तथा मच्छरों से बचाव करके संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सचेत कर रहें हैं। इसी क्रम शिवगढ़ विकास खंड के ग्राम बदावर में आंगन बाड़ी कार्यकत्री गीता श्रीवास्तव एवं आशा रीतू सिंह द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम को सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को संक्रामक रोगों के प्रभाव से अधिक से अधिक बचाया जा सके।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !