क्या भारत पाक बैठेंगे बातचीत की मेज पर,
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. इस बारे में सुगबुगाहट है कि दोनों देशों के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में मुलाकात कर सकते हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद भारत-पाक के बीच रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत की सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है. इमरान सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के आयोजन के दौरान भारत-पाक के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हो. हालांकि, भारत का रुख यही है कि श्आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती.श्
इसकी संभावना को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावना की चर्चा इमरान खान के पीएम मोदी को 14 सितंबर को लिखे लेटर से शुरू हुई. इमरान खान ने पीएम मोदी के बधाई संदेश के जवाब में यह लेटर लिखा था.
इमरान खान के इस लेटर में ही यह प्रस्ताव दिया गया है कि इस माह के अंत में न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (न्छळ।) के दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच बातचीत हो. इमरान खान ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि भारत जल्दी से जल्दी पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन आयोजित कराने पर विचार करे.