किशोर कुणाल के बेटे के बॉडीगार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
पटना : राजधानी के महावीर मंदिर के सचिव सह पूर्व आइपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल के सरकारी बॉडीगार्ड राहुल कुमार सिंह (25) की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह एक दिन दिनकर चौक के समीप निजी अस्पताल में भर्ती रहा था। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद राहुल का शव पटना पुलिस नवीन केंद्र में भेज दिया गया। वहां से परिजन अंतिम संस्कार के लिए भोजपुर लेकर चले गए।
वह भोजपुर के बरहरा थानान्तर्गत मौना गांव निवासी विजेंद्र सिंह का बेटा है। यहां वह पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा मोहल्ले में रहता था। सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
दोस्त के घर रुका था राहुल :
बहादुरपुर थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात राहुल राजेंद्रनगर में दोस्त विवेक से मिलने आया था। बुधवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार विवेक ड्रग्स का आदी है। अंदेशा है कि राहुल की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई। वहीं, पोस्टमॉर्टम सूत्रों की मानें तो राहुल के शरीर में जहर पाया गया है। जहर खाने से उसकी मौत हो गई।
पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर मिली थी नौकरी
बता दें कि राहुल को पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर पुलिस की नौकरी मिली थी। राहुल के पिता भी बिहार पुलिस में नौकरी करते थे। सबकुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच किसी दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाती है। साल 2011 में पिता के मरने के बाद राहुल ने अनुकंपा के आधार पर बिहार पुलिस में योगदान दिया था।
किस हैसियत से शायन को मिला बॉडीगार्ड
शायन को किस हैसियत से पटना पुलिस ने बॉडीगार्ड मुहैया करा दिया? क्या इसके लिए सुरक्षा समिति ने स्वीकृति दी थी या पूर्व आइपीएस अधिकारी का बेटा होने के नाते अफसरों की मेहरबानी से गार्ड मिल गया? इन सवालों के जवाब देने से पटना पुलिस के अधिकारी बच रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस अधिकारी बल की कमी का रोना रोते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व आइपीएस अधिकारी के बेटे तक को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराना जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशाना लगा रहा है। गौरतलब है कि शायन की मारपीट का वीडियो भी वायरल हो चुका है। पुलिस रिकॉर्ड में उसका आचरण संदिग्ध रहा है।
राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,पटना (बिहार)