सी.बी.गंज में किसान चौपाल” में कृषि सुधार बिल की विस्तृत जानकारी दी
दिनांक 7/10/2020, को शहर विधानसभा के “मथुरापुर” सी.बी.गंज में किसान चौपाल” में किसान भाइयों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के कृषि सुधार बिल की विस्तृत जानकारी दी
और प्रदेश सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनओं के बारे में बताया। इस अवसर पर पार्षद धर्मवीर साहू , मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, प्रतेश पाण्डेय, योगेन्द्र, आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़