किसान हुए बर्बाद, मुआवजा मिले अन्यथा सड़क पर टमाटर फेकेंगे किसान
समस्तीपुर:- जिले के पुरताजपुर प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के टमाटर उत्पादक किसान बर्बादी के कागार पर है। उच्च क्वालिटी का चमकता टमाटर मोतीपुर सब्जी मंडी में 2 रुपये किलो किसानों को बेचना पर रहा है।उसमें भी एक रूपये प्रति किलो गद्दी खर्च एवं बाकी बचे एक रुपये भाड़ा ए्वं मजदूरी में समाप्त हो जाता है। परिणाम है कि किसान का टमाटर भी बिक जाता है, और खाली हाथ घर भी लौटना पडता है, जबकि कर्ज लेकर फसल तैयार होने तक किसानों को बड़ा लागत लगाना पऱता है।
इस संबंध में गद्दीदार दशरथ सिंह, भाग्यनारायण साह, राजाराम महतो, कमलेश कुमार त्रृषिदेव आदि ने बताया कि अधिक मात्रा में गद्दी में टमाटर आने एवं व्यापारी सिमित रहने के कारण ये हाल है। कच्चा सौदा होने के कारण बाहर भेजना भी महँगा एवं कठिन है। मंडी में उपस्थित किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि टमाटर उत्पादक किसान के समक्ष भूखमरी की स्थिति है उनका पूँजी बर्बाद हो गया है। ऐसे में प्रशासन एवं सरकारी अनुदान दिया जाए अन्यथा किसान टमाटर के साथ सड़क पर उतरकर विरोध जताएगा।