गणेश चतुर्थी विशेष कोविड19 के चलते पांडाल में नही विराजेंगे बहराइच के राजा
(गणेश चतुर्थी विशेष कोविड19 के चलते पांडाल में नही विराजेंगे बहराइच के राजा
कोविड19 के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने लिया फैसला
सरकार ने सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा व ताजिया रखने पर लगा रखा है प्रतिबध
बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर कोविड19 का कहर फैलता चला जा रहा है।जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है।साथ ही तेजी से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने से लोगो मे डर व दहशत का माहौल व्याप्त है।कोविड19 के बढ़ते प्रकोप व कोरोना की चैन तोड़ने के लिए साप्ताहिक बन्दी का फार्मूला भी अपनाया जा रहा है।देश मे कोरोना का मामला मार्च से शुरू हुआ जिसका प्रभावी असर जुलाई माह से अब तक तेजी से देखा जा रहा है।इन्ही सबको लेकर सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों पर सरकार ने रोक लगा रखी है।तथा लोगो से घर मे ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की जा रही है।
कोविड 19 के चलते आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी पर पांडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना व मोहर्रम पर ताजिया रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जुलूस व शोभायात्रा न निकलने पाए।आगामी त्योहार को लेकर प्रशासन भी काफी सजग दिखाई दे रहा है।थानावार शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है जिसमें घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की जा रही है।उल्लेखनीय हो कि जिले में गणेश पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है।11 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार में पूरा जिला गणेशमय से गुंजायमान रहता है।लेकिन इस बार कोविड19 का कहर जिले में अपने चरम पर है।इस बार पांडालों में श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना नही होनी है जिससे गणेश भक्त मायूस नजर आ रहे है।वहीं पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में गणेश प्रतिमा को घर पर रखकर ईश ध्यान व इको फ्रेंडली प्रतिमा रखने पर अपने विचार व्यक्त किये थे।शहर में मुख्यतया ब्राहमणीपुरा, किला,सखैयापुरा व बशीरगंज मोहल्ले में बहराइच के राजा के नाम से गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है।
बहराइच के राजा गणेश महोत्सव को पूरी तन्मयता के साथ हर्षोल्लास वातावरण में सेलिब्रेट किया जाता रहा है।इस बार कोरोना वायरस के कारण बहराइच के राजा उत्सव का कार्यक्रम स्थगित है जिससे मोहल्ले के लोगो व गणेश भक्तों में मायूसियां देखी जा सकती है।वहीं गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के अधिकारियों को नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा गया है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही कोई शोभायात्रा की अनुमति दी जाए।बहराइच के राजा समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मनीष रस्तोगी ने बताया कि कोविड19 के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण इस बार बहराइच के राजा की गणेश प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी।भगवान गणेश सर्वपूज्य भगवान है।भगवान गणेश ही इस विषम परिस्थिति से छुटकारा दिलाएंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की अपील पर इको फ़्रेंडली के साथ इस बार कोरोना वायरस के चलते घर पर ही गणेश प्रतिमा की स्थापना करके देश में शांति, सद्भाव व कोविड19 से निजात पाने के लिए दुआएं की जायेंगी।उन्होंने आगे बताया कि ग्यारह दिवसीय चलने वाले गणेश महोत्सव में सभी के सहयोग से बहराइच के राजा का भव्य कार्यक्रम कराया जाता है।जिसमे देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक तरुण सागर,संदीप आचार्य,संतराम बंजारा,पंकज निगम,सचिन बाल्मीकि, सनी एंड ऋषि जैसे कलाकार बहराइच के राजा दरबार मे हाजिरी लगा चुके है जिसमें गणेश भक्त रातभर गोते लगाये है।बहराइच के राजा के कोषाध्यक्ष आकाश सोनी ने बताया कि कोविड19 के कारण गणेश प्रतिमाएं स्थापित नही की जाएगी।भक्तों में निराशा तो अवश्य है लेकिन कोविड19 की चैन तोड़ने के लिए यह फैसला जनहित में है।केन्द्र व राज्य सरकार के कोविड19 के फैसले के साथ बहराइच के राजा की टीम है।उन्होनें बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार घर पर ही गणेश वंदना व स्तुति की जाएगी।बहराइच के राजा के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ‘विनोद’ ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व सार्वजनिक रूप से नही मनाया जाएगा।गणेश चतुर्थी पर पांडाल इस बार सूने-सूने नजर आएंगे।उन्होंने बताया कि बहराइच के राजा मूर्ति की स्थापना 2007 वर्ष में हुई थी।जिसके बाद लगातार हर वर्ष धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता रहा है।समिति के अथक प्रयास से कार्यक्रम को भव्य बनाने में हर सम्भव प्रयास किया जाता रहा है जिसके कारण ही बहराइच के राजा का गुणगान पूरे देश मे होने लगा है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार का सार्वजनिक रूप से मूर्ति स्थापना व पूजा पाठ पर प्रतिबंध सही फैसला है।भगवान गणेश हर दुख को हरने वाले है।जल्दी ही कोरोना कहर से भी देश वासियों को मुक्ति मिलेगी।पांडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना न होने से मुकुल रस्तोगी,शुभम सोनी, नितीश रस्तोगी, अनुभव रस्तोगी,अभिषेक श्रीवास्तव घर पर ही रहकर देश से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थनाएं करेंगे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ