बरेली मंत्री के गांव में बच्चे की हत्या
बरेली के थाना फतेहगंज पष्चिमी के ग्राम ट्यूलिया जो केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के गांव में अर्जुन 10 बर्षीय की हत्या कर दी अर्जुन का शव गांव से 500 मीटर की दूरी पर एक खेत मे मिला कही अर्जुन की बलि देने का भी प्रतीत होता है
विजयपाल का 10 बर्षीय बेटा अर्जुन कक्षा 2 का छात्र था सुबह 11 बजे घर से खेलने को निकला था काफी देर तक घर नही आया अर्जुन की माँ सुमन गांव में ढूढ़ने निकली लेकिन कोई पता नही चला गांव की महिला भानवती अपनी भैस का पीछा करते गांव से 500 मीटर डोरीलाल के खेत की तरफ पहुची बहा अर्जुन को खून से लथपथ देखा घर बालो को सूचना मिली तभी पूरा गांव खेत पर पहुच गया अधिकारियों को सूचना मिली घटना स्थल पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुचे…