चकदा गांव की किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या !
बरेली थाना शाही क्षेत्र के ग्राम चकदा भगवतीपुर मैं कल सुबह अपने गांव के पास में ही साइकिल से चारा लेने गई स्कूली छात्रा शिवांगी उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राकेश गंगवार दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों को चिंता हुई
और उसे देखने खेत की ओर गए खोजबीन के दौरान उसकी खेत के पास में ही गोधन नामक व्यक्ति के खेत में खून से लथपथ अस्त-व्यस्त कपड़ों के हालात में शव पड़ा मिला
उसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई आनन-फानन गांव वासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े इसी बीच पुलिस थाना शाही को सूचना दी गई मौके पर अशोक शाही पूरे स्टाफ के साथ पहुंचे
स्थिति व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शेयर गढ़वा भोजीपुरा Police को भी मौके पर बुला लिया मेरे हमसाय के लिए क्यों भी मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर वहां आरोपियों की शिनाख्त कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तथा जाकर देर रात्रि लगभग 8:00 बजे के आसपास का पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया किशोरी के पिता की पूर्व में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है उसका एक भाई जो अपनी रिश्तेदारी में रहता है खबर सूत्रों पर आधारित है धौरा टांडा की है
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !