ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की छटी बड़ी धूम धाम से मनाई गयी !
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ़ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरि संजरी की छटी शरीफ़ के मौक़े पर लाखों की भीड़ दुनिया के हर कोने से हाज़री देने पहुंचे ।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हिंदुस्तान के बादशाह एक ऐसी शख्सियत है जहाँ पर हर धर्म के लोग अपनी मुरादें लेकर आते है । जिनकी झोली ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अपनी रहमतों से भर देते है। ख्वाजा मोइनुद्दीन की छटी हर महीने चाँद की ६ तारीख़ को बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।ऑल राइट्स परिवार की तरफ़ से बरेली के रिपोर्टर दानिश खान ने ऑल राइट संस्थापक श्री गोपाल चंद्रा अग्रवाल की तरफ़ से फ़ूल पेश किया । छटी शरीफ की मौक़े पर शाम के वक़्त क़व्वाली का आग़ाज़ भी होता है ।