खुशहाली फाउन्डेशन 120 गाँवों के लगभग 6 हजार किसानों को 66 हजार पड़ों का करेगी निःशुल्क वितरण
खुशहाली फाउन्डेशन की ओर से वृहद कार्यक्रम किसान सम्मेलन का आयोजन 02 अक्टूबर 2019 को रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया जा रहा है ।
संस्था के सचिव अजय यादव ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक किसान को 10 पेड़ ( कटहल , शहतूत , फालसा , शरीफा व लीची ) दिये जायेंगे । इस सम्मेलन में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उनकी उपज को सीधे शहरों से जोड़ा जाएगा ।जिसमें नवाबगंज क्षेत्र के 120 गाँवों के लगभग 6 हजार किसानों को 66 हजार पड़ों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कौशल जी महाराज , श्रीधाम वृन्दावन , मुख्य वक्ता डॉ0 कृष्ण गोपाल जी , सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल , निदेशक ग्रेट वैल्यू प्रोजेक्ट्स इण्डिया लिमिटेड , श्री माधव गोपाल अग्रवाल , निदेशक , के0 आर0 पल्प एण्ड पेपर , श्री आर0के0 सिंह , निदेशक आई0वी0आर0आई0 , बरेली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।