खुखुन्दू देवरिया खाना बनाते समय आग लगने से बाइक सहित पूरा घर जलकर राख
स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नरौली खेम के राजस्व गांव पड़ौली में आज सुबह खाना बनाते समय आग लगने से खपरैल का मकान जलकर खाक हो गया।
घर में रखी हुई टीवीएस स्टार बाइक जलकर राख हो गया। कपड़े खपरैल के घर में धान गेहूं लगभग 10 कुंतल व शरीर को छोड़कर बाकी सभी कपड़, बिछावना, चौकी ! आल राईट न्यूज़ लखनऊ चारपाई, सब जलकर खत्म हो गया I खाने और पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, आग लगने की सूचना पर पूरे गांव वाले एकत्र होकर अपने-अपने तरीके से आग पर काबू पाया। यह संयोग था कि
भारी बस्ती में आग लगना सबको सशंकित कर दिया है। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जीत बंधन यादव, व लेखपाल हिमांगी मिश्रा ने पहुंचा पहुंच कर जायजा लिया।