खुरदा व्यापार को तबाह कर रही ऑनलाइन मार्केटिंग: संदीप बंसल
होटल सीता किरन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किए गए कार्यक्रम में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल का स्वागत किया गया उसी दौरान संदीप बंसल ने पत्रकारों से बात करते हुए रिटेल मार्केट (खुरदा व्यापार) को आघात पहुंचाने का कारण ऑनलाइन मार्केटिंग को बताया !
उन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए सरकार को होने वाले नुकसान एवं उपभोक्ताओं के साथ हो रहे खिलवाड़ पर चिंता जताते हुए कहा कि एक तो जब भी जनता ऑनलाइन के जरिए कोई भी चीज मंगाती है उसको गारंटी नहीं मिलती कि वह चीज पैकेट में निकलेगी भी या नहीं और उसकी क्या गारंटी या वारंटी यहां तक कि परचेज करने के बाद यह तक नहीं पता लगता उसको बेचने वाला कौन था इसी के साथ ऑनलाइन विक्रेता सरकार को टैक्स देवी रहा है या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है इसी के साथ दूसरी बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने जीएसटी तो लागू कर दी परंतु डेढ़ साल होने को आ गया है अभी तक व्यापारियों को जीएसटी के बारे में पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल पाई इसलिए हमारा व्यापार मंडल किसी भी प्रकार की सजा दंड एवं जुर्माने के लिए तैयार नहीं है। किसी द्वारा भी व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, मयंक शुक्ला मोंटी, कमलजीत सिंह, विकी कुमार, अंबर अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।