खेल मंत्री का सनसनीखेज आरोप
उत्तराखंड के एक मंत्री ने खेल संस्थाओं पर उभरती महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने और उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है जिससे प्रदेश में हडकंप मच गया है।
करीब दो मिनट की अवधि के वायरल हुए एक वीडियो में प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे यह आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं कि प्रदेश के खेल संघों में बैठे लोगों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है और उनका करियर बर्बाद कर दिया है।
अपने आरोपों के समर्थन में पर्याप्त सबूत होने का दावा करते हुए मंत्री पांडे ने कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुराचार) का मामला दर्ज कराएंगे।
पांडे ने कहा, ”खेल संस्थाओं के लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि वे उभरती हुई महिला खिलाड़ियों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहे हैं। मुझे आपके साथ वह सब साझा करने में भी शर्म आती है जो वे करते हैं। मेरे पास सारे सबूत हैं और मैं उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं।” उन्होंने कहा, ”मैं दोषियों को सजा दिलाने और खेल संस्थाओं में सब ठीक करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। मैं खेल संघों के लोगों को खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने और उनका भविष्य खराब करने नहीं दूंगा।”
मंत्री ने ये आरोप तो लगा दिए अहिं लेकिन हो सकता है आगे चलकर उन्हें इस बाबत सबूत नही पेश करने पड़ें वर्ना उनके लिए मुश्किल हो सकती है।