खसरा और रुबेला के टीके 26 नवम्बर से पूरे जिले मे – सीएमओ
नौनिहालों को खसरा और रुबेला जैसे जान लेवा बीमारियों से बचाने के लिए २६-नवंबर से पूरे जिले में टीका कारण का अभियान चलाया जायेगा !
ये जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिशुओं की सुरक्षा के लिए और रुबेला जैसे जान लेवा बीमारी से बचाने के लिए स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा । रुबेला को जर्मन मीजल्स भी कहते हैं ! इससे शरीर में लाल चकत्ते पड जाते है ! बच्चों के गले मे गाठें भी पड जाती है और गर्भवती महिला की रुबेला से मौत भी हो जाती है।पुरुषों में रुबेला से घुटनों में दर्द रहता है। इस अभियान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ! इसको नियमित टीकाकरण में जोड़ दिया जायेगा और जान लेवा बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा।जिले में सारी सीएचसी और पीएचसी के साथ साथ स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू कराया जायेगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि टीका कारण के लिए और अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है।